टिहरी : मा० उच्च न्यायालय नैनीताल के अपील के आदेशानुसार NBW वारंटी जगमंदार दास पुत्र चरणदास ग्राम गराकोट पट्टी लामड़ीधार तहसील जाखणीधार ( टि० ग०) को गिरफ्तार किया गया है जिसे आज मा० न्यायालय में पेश किया जायेगा ၊
थानाध्यक्ष रविन्द्र जोशी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे आज कोर्ट में पेश किया जायेगा ၊