कल 09 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा राज्य स्थापना दिवस , जिलाधिकारी वी०षण मुगम ने ली बैठक

Uk live
0

नई टिहरी 08 नवम्बर 2019 - गत वर्षाें की भांति इस वर्ष भी 09 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस जनपदभर में धूमधाम से मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर नई टिहरी के बौराड़ी स्थित प्रताप इन्टर काॅलेज प्रांगण में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित किया जायेगा जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा राज्य आन्दोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी जायेगी। इसके अलावा मुख्य अतिथि द्वारा राज्य आन्दोलनकारियों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा राज्य व जनपद की विकास पुस्तिका जिसमें वर्षभर में हुए विकास कार्याें का ब्यौरा समाहित है का विमोचन किया जायेगा। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनपद के आदर्श विद्यालय को पुरस्कार वितरित किये जायेगें। विकास से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जायेंगी व विभागीय योजनाओं की जानकारी विषयक स्टाल लगाये जायेगें। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।
      इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रातः 9 बजे नई टिहरी स्थित सुमन पार्क में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत मानव श्रृंखला बनायी जायेगी जिसकी थीम ‘‘आवा चला नौनी का दगड़ा‘‘ रखी गयी है। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सुमन पार्क से प्रताप इन्टर काॅलेज तक प्रभातफेरी भी निकाली जायेगी।

                
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top