जिला पंचायत उत्तरकाशी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जीतने के बाद आज माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव में टेका माथा रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी।
जिला पंचायत उत्तरकाशी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जीतने के बाद आज माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव में माथा टेक कर समर्थकों सहित सभी क्षेत्रवासियों का अभिवादन किया। इस मौके पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी ने माँ गंगा से जनपदवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। आज प्रातः माँ गंगा के दर्शन को जाते हुए अनेक कस्बों में पूर्व विधायक सजवाण जी सहित नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व टकनोर, बाड़ाहाट सहित जिला पंचायत सदस्यों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने एक बार फिर अपनी जीत पर समर्थकों का शुक्रिया अदा कर जिला कांग्रेस संगठन और गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी के अपार समर्थन के लिये आभार प्रकट किया। अपनी जीत का पूरा श्रेय सजवाण जी को देकर उन्होंने 2022 में अपार बहुमत से गंगोत्री सीट पर फतह कर मंत्री पद तक सजवाण जी को पहुंचाने की बात कही। उन्होंने उनके समर्थन में खड़े जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का भी आभार प्रकट कर जिला पंचायत के इस कार्यकाल को ऐतिहासिक बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शपथगृहण के बाद पहले दिन से ही वो पूरे जोश के साथ जनहित के कामों को प्रमुखता से हल करेंगे। इस मौके पर पूर्व गंगोत्री विधायक श्री सजवाण जी ने वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दीपक बिजल्वाण की जीत सरकार के दुष्प्रभावों का परिणाम है, पंचायत के चुनावों में सरकार का जरूरत से भी ज्यादा हस्तक्षेप किसी भी स्तर पर सही नहीं है, इसी का परिणाम है कि भाजपा को सरकार की नाकामयाबियों की बदौलत मुँह की खानी पड़ी है। उन्होंने राज्य सरकार के ढाई साल से अधिक समय को अत्यंत निराशाजनक बताते हुए स्थानीय स्तर पर सरकार की नाकामयाबियों को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत उनके कार्यकाल में शुरू की गई थी, उस पर राज्य की वर्तमान सरकार ज्यादा गंभीर नही है, जिस जोश खरोश के साथ तत्कालीन समय मे इसकी शुरुआत की गई थी वो आज देखने को नही मिल रही है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर हर क्षेत्र में उपेक्षा का आरोप लगाकर कहा कि जनहित के मुद्दों पर सरकार प्रखर नहीं है, युवा बेरोजगार आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। उद्यान के क्षेत्र में हर्षिल क्षेत्र में एप्पल फेस्टिवल का आयोजन कर सरकार अपनी पीठ तो थपथपा रही है किन्तु धरातल पर उद्यानपतियों की सुध तक नहीं ली जा रही है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार में उपला टकनोर क्षेत्र के मध्य झाला में कोल्ड स्टोर की स्थापना कर हमने किसानों को रियायत देने की भरसक कोशिश की थी, किंतु वर्तमान सरकार न उस कोल्ड स्टोर की कैपेसिटी ही बढ़ा पायी है और न ही अन्य जनउपयोगी जरूरतें क्रियान्वित कर पायी है। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल किसी से छिपा नहीं है मुख्यालय के जिला अस्पताल में पिछले ढाई बरस से एक अदद फिजिसियन नियुक्त नही हो पाया है, अन्य सेवाओं का तो भगवान ही मालिक है। श्री सजवाण जी ने आमजन को आश्वस्त किया कि सरकार की नाकामयाबियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर यहां की जनता के साथ विरोध का बिगुल फूंका जाएगा, साथ ही जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सदस्यों से क्षेत्र की मूलभूत जरूरतों को समझते हुए यहां के विकास के लिए जिला पंचायत के स्तर से भरसक सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को भी आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र सहित जनपद उत्तरकाशी के विकास के लिए वे हमेशा संघर्षशील रहे है और आगे भी संघर्षशील रहेंगे। उन्होंने माँ गंगा के दर्शन कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर नगरपालिका बाड़ाहाट के पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल जी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत जी, श्री पांच मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान श्रीमती जयमाला रौतेला, प्रदीप कैंतुरा, सुनील रौतेला, प्रधान महेंद्र पोखरियाल, पूर्व प्रधान मनोज राणा, अनिल रावत, युद्धवीर राणा, सुनील रावत, श्री यशपाल सजीव ,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख धर्म सिंह नेगी, कमल सिंह रावत, सुशील उनियाल, संदीप रावत सहित भारी समर्थक मौजूद रहे।