ज्योति डोभाल संपादक
शीर्षक :हम तो कहेंगे
छठ पूजा पर अवकाश , ईगास पर्व पर कोई अवकाश नही आखिर क्या सिद्ध करना चाहते हैं माननीय त्रिवेन्द्रजी
सीएम त्रिवेन्द्र द्वारा छठ पूजा पर जहां अवकाश की घोषणा की गई थी वहीं हिन्दुओं (गढ़वाली) के पवित्र त्योहार ईगास पर कोई अवकाश नही ၊
आखिर क्या साबित करना चाहते हैं हमारे माननीय सीएम साहब ၊
छ्ठ पूजा का त्योहार या तो नेपाली मूल के लोग मनाते हैं या फिर उत्तर प्रदेश बिहार के लोग ऐसे में वहां की सरकार अवकाश रखे ये तो बनता है परन्तु उत्तराखण्ड में यह कौन सी परम्परा चलाई जा रही है माननीय त्रिवेन्द्र जी आपके द्वारा ये समझ से परे है ၊ होना तो यह चाहिये था छठ पूजा पर अवकाश ना होकर ईगास के दिन अवकाश रखा जाता जो जायज भी था और एक अच्छा सन्देश भी गढ़वाल के लोगों तक पहुंचता ၊
पर यहां तो उल्टी गंगा बहाई जा रही है इससे तो यही समझ आता है गढ़वाली लोग लाटे ठहरे फ्री में वोट दे जाते हैं जो सयाने हैं उन लोगों पर ध्यान केन्द्रित करो तो ज्यादा अच्छा है ၊