ज्योति डोभाल
चम्बा नगर पालिका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह के परिधानों की श्रीनगर मेले में धूम
श्रीनगर :पालिका चंबा द्वारा गठित उपरोक्त दो सैल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा श्रीनगर के मेले में समूह द्वारा बनाए गए परिधानों की बिक्री की जा रही है ၊पालिका चंबा द्वारा स्टॉल दिलाने के लिए प्रयासों के चलते इन समूह को उसमें अपने हुनर दिखाने का मौका मिला है၊ पालिका द्वारा इन्हें रिवाल्विंग फंड की धनराशि भी 2 दिन पूर्व ही उपलब्ध कराई गई है इनके परिधानों पर जनता उमड़ रही है၊ नगरपालिका चम्बा के अधिशासी अधिकारी शान्ति प्रसाद ने बताया कि चम्बा पालिका द्वारा समूहों को मदद दी जा रही है जिससे समूह अच्छा बिजनेस कर सके और रोजगार सृजित कर सके ၊