आपको बता दें बूढ़ाकेदार क्षेत्र अपने आप में पर्यटन की दृष्टि से अपार सम्भावनाओं से भरा हुआ है और बूढ़ाकेदार में लगने वाला मेला आस्था का प्रतीक भी है ၊ इसी को देखते हुये लोगों की कई वर्षों से रोड़वेज बस लगाने की मांग थी जिसे घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने पूरा कर दिया ၊
लोगों ने विधायक शक्ति लाल शाह और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र का आभार जताया ၊
क्षेत्रीय जनता का कहना है कि बस के लगने से हमारा काफी समय बच जायेगा और हमें दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा ၊
Timing kya hai ??
जवाब देंहटाएं