पीपलडाली एसओ रविन्द्र जोशी ने चलाया जनजागरूकता अभियान

Uk live
0

ज्योति डोभाल

पीपलडाली- आज पीपलडाली के चौकी इंचार्ज रविन्द्र जोशी ने जनजागरुकता अभियान चलाया जिसमें लोगों को धोखाधड़ी , साइबर क्राइम ,बच्चा किडनेपिंग , ओवरलोडिंग , शराब पीकर गाड़ी चलाना इत्यादि के बारे में विस्तार से समझाया गया ၊
एसओ रविन्द्र जोशी ने बताया कि लोगों को सतर्क रहना जरूरी है और तेज वाहन , बिना हेलमेट के गाड़ी ना चलायें ၊
साथ ही लोगों को यातायात नियमो की नई परिपाठी से भी अवगत कराया गया ၊ इस मौके पर कांस्टेबल सुभाष भूखण्डी ,व्यापारी ,कामगार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ၊
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top