गजब : प्रतापनगर तहसील के बनाली में पिछले एक साल से नही है हिन्दी के अध्यापक , बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कब तक

Uk live
0

ज्योति डोभाल सम्पादक
गजब : प्रतापनगर क्षेत्र के बनाली में पिछले एक वर्ष से नही है हिन्दी विषय का अध्यापक
बच्चों के भविष्य से आखिर ये खिलवाड़ क्यों जबकि जूनियर हाईस्कूल बनाली में बत्तीस छात्र - छात्रायें अध्ययनरत हैं ၊
पिछली ग्राम प्रधान  सीता देवी ने एक वर्ष पहले सरकार को अवगत भी कराया था परन्तु उसके बावजूद सरकार के कानो में जू तक नही रेंगी ၊
वहीं प्रधान , स्कूल समिति के अध्यक्ष  ने भी प्रतापनगर विधायक विजय पंवार को स्कूल की दशा के बारे मे पत्र लिखा है जिसमें बनाली के जूनियर हाईस्कूल में फर्नीचर के न होने के बारे में बताया गया है और पत्र में समिति के अध्यक्ष , सचिव  सहित बनाली के ग्रामीणो के हस्ताक्षर भी है ၊
किस तरह से बच्चे टाट पट्टी पर बैठने को मजबूर हैं परन्तु अभी तक इस स्कूल में फर्नीचर की व्यवस्था नही हो पाई है ၊
ये सीधा सीधा पहाड़ो में शिक्षा के प्रति सरकार की नकारात्मक सोच को दर्शाती है ၊
Team uk live

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top