रामकृष्ण चन्द्रवंशी
मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में खुले आम काटी जा रही गाय*
बन्द नही हो पाई गौ तस्करी और अब खुले आम काट रहे गाय
*गाय काटने वाले 3 युवक पुलिस की गिरफ्त में*
*खमारपानी बिछुआ*
*बिछुआ तहसील के खमारपानी के नजदीकी गांव निवारी में आज सुबह गाय काटने का मामला सामने आया जिसमे गाय काटने वाले व्यक्ति जिनका नाम कमलेश,धर्मपाल,और कतनु उइके है इस सम्बन्ध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने खमारपानी चौकी में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस विभाग को लिखित आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने फरार हुए हुए आरोपी कमलेश,धर्मपाल, और कतनु उइके को पकड़ कर चौकी लेकर आये जिनपे 4,5,6,गौ हत्या प्रतिवेन अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की बताते चले कि गाय काटने वाले युवक पहले से भी गौ तस्करी में लिप्त है जब मौके पे बजरंग दल और हिन्दू सेना के कार्यकर्ता पहुचे तो उनसे भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ गौ साला खोलने की बाते करते है गौ संवर्धन की बात करते है वही दूसरी तरफ गौ तस्करी खुले आम हो रही है और ये युवक खुले आम गाय काट रहै है*
ब्यूरो रिपोर्ट छिंदवाड़ा


