ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी (घनसाली ) - यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुणोदय नेगी ने आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ उच्च शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाये व पुतला फूंका एवं उसके बाद घनसाली के उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा ၊
बता दें कि ओपन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर के आठ पदों का विज्ञापन हुआ था जिस पद पर तीन सौ से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसके लिए विश्ववियालय ने लिखित परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2019 को हल्द्वानी शहर के एक केन्द्र पर सम्पन्न करवाया गया ၊ यूथ कांग्रेस का आरोप है कि दल विशेष तथा मंत्री के चहेतो को ही उत्तीर्ण किया गया है ၊ विद्यालय में कार्यरत संविदा शिक्षक जो वर्षों से इस परीक्षा की तैयारी की कोचिंग कर रहे थे वे उत्तीर्ण नही हो पाये ၊यूथ कांग्रेस का आरोप है कि ऐसी विशिष्ठ व उच्च योग्यता के पद की परीक्षा में कुलपति की पी० ए० एस० तथा भाजपा नेता प्रमोद बोरा की सगी बहन रेखा विष्ट ही उच्चतम नम्बरो से पास हो पाई ၊ इतना ही नही उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में कार्यरत गोविन्द सिंह जो उच्च शिक्षा मंत्री के साथ नौकरी करते हैं और उनकी सैलरी विश्वविद्यालय से आती है ऐसे अभ्यर्थी ने भी इस परीक्षा में उच्चतम अंक पाये हैं और उत्तराखण्ड के चर्चित मजदूर संघ के युवा नेता वृजेश वनकोटी भी इस परीक्षा में उच्चतम अंको के साथ उत्तीर्ण हुये हैं ၊
इसके अलावा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परीक्षा अनुभाग में सहायक नियन्त्रक के रूप में कार्यरत डॉ० सुमित प्रसाद की पत्नी श्रीमति रुचि आर्य के भी उच्च अंक मिले हैं जिससे विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली और पारदर्शिता पूर्ण रूप से संदिग्ध है ၊
यूथ कांग्रेस का कहना था कि आठ पदों में से चार से अधिक पदों में मंत्री और कुलपति के लोगों की ही नियुक्तियां हो रखी हैं ၊
इस मौके पर मनीष परमार , प्रवीन गुंसाई , सुमित विष्ट , गम्भीर सिंह , जसवीर भण्डारी , विकास , राहुल , पंकज नेगी ,राहुल , आशीष , रवि परमार , अमन राणा , अतुल , अक्षय , शिवचन्द कुमाई , किशन सिंह , अमित सिंह , प्रभात , मोहित भूषण , शेखर , साहिल , कृष्णा , अनूप गुनसोला , कैलाश गुनसोला आदि उपस्थित रहे ၊
Team uk live



