वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी
उत्तरकाशी *06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार.
Sp पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में नशे की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस के धर-पकड़ अभियान जारी है, जिसके क्रम में कल श्कमल सिंह पँवार क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी* के पर्यवेक्षण में खुशीराम पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी* द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुध्द कार्यवाही करते हुये उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार *उ0नि0 गिरीश चन्द्र बडोनी* के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को चैकिंग/निगरानी हेतु मामूर किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी/चैकिंग करते हुये हीना से लगभग 600 मीटर आगे नेताला के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से एक व्यक्ति *सतवीर सिंह पुत्र श्फौजदार निवासी नीयर सुभाष चन्द्र बोस एकेडमी नथ्थूवाला देहरादून* को वाहन संख्या DL5CQ-8635 (स्वीफ्ट कार) में कुल *06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब* का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली मनेरी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया ।अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जायेगा। विवेचना में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Team uk live
उत्तरकाशी *06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार.
Sp पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में नशे की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस के धर-पकड़ अभियान जारी है, जिसके क्रम में कल श्कमल सिंह पँवार क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी* के पर्यवेक्षण में खुशीराम पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी* द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुध्द कार्यवाही करते हुये उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार *उ0नि0 गिरीश चन्द्र बडोनी* के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को चैकिंग/निगरानी हेतु मामूर किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी/चैकिंग करते हुये हीना से लगभग 600 मीटर आगे नेताला के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से एक व्यक्ति *सतवीर सिंह पुत्र श्फौजदार निवासी नीयर सुभाष चन्द्र बोस एकेडमी नथ्थूवाला देहरादून* को वाहन संख्या DL5CQ-8635 (स्वीफ्ट कार) में कुल *06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब* का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली मनेरी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया ।अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जायेगा। विवेचना में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Team uk live


