वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी
समस्त चिकित्सा इकाईयों पर पी0सी0 - पी0एन0डी0टी0(प्रसव पूर्व निदान तकनीक पूर्व गर्भाधान) एक्ट के प्रावधानों की जानकारी से सम्बन्धित बोर्ड लगाये व विधिक सेवा प्रधिकरण शिविर में जागरूकता के माध्यम से चिकित्साधिकारी आम जन मानस को जानकारियां देना सुनिष्चित करें यह बात जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने पी0सी0 - पी0एन0डी0टी0 की बैठक में कही ।
जिला सभागार कक्ष में प्री - नेटल डाईनोस्टिक टेनिक की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा0 श्री चौहान ने कहा कि नियमित रूप से गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण करवाया जाए व साथ ही पी0एन0डी0टी0 एक्ट का प्रचार- प्रसार लोकल टी0वी0 चैनलों के माध्यम से करवायें ताकि लोगों को इस सम्बन्ध में उचित जानकारियां प्राप्त हो सके । उन्होनें कहा कि वी0एच0एस0एन0सी0 (विलेज हेल्थ सेनिटेशन न न्यूट्रिशन कमेटी)व डी0एल0एस0ए0(जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण) की बैठकों में पी0सी0- पी0एन0डी0टी0 एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी जाये ,
बैठक में मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 डी0पी0 जोशी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 बीएस रावत, डिप्टी सीएमओ डा0 सुजाता सिंह , बाल रोग विषेशज्ञ सोमेन्द्र सिंह चौहान, भुवनेश्वरी महिला आश्रम प्रबन्धक अजय पंवार , सचिव रेडका्रस शैलेन्द्र कुमार नौटियाल सहित अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद थे ।


