ज्योति डोभाल (सम्पादक)
नई टिहरी - नई टिहरी शहर में हर दिन कुत्तों की बढ़ती संख्या वकुत्तो द्वारा लोगों को काटे जाने से जहां लोग परेशान थे वहीं नगर पालिका परिषद टिहरी के लिए भी कुत्तों से जनता को निजात दिलाना किसी चुनौती से कम नही था ၊
इसी को लेकर नगरपालिका ने कमर कस ली और कुत्तों को पकड़ने की मुहिम शुरू कर दी ၊
नगर पालिका परिषद टिहरी एवं पशु चिकित्सालय द्वारा 8 स्वान पशु जिसमें 2 मेल 6 फीमेल को पकड़ा गया एवं उनका बंध्याकरण किया गया ၊
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण ने बताया कि नगरपालिका ने पशु चिकित्सालय के सहयोग से स्वान को पकड़ने व उनके बन्ध्याकरण की मुहिम छेड़ी है जिससे कुत्तों की संख्या पर कंट्रोल किया जा सकेगा और लोगों को भी कुत्तों से निजात मिल पायेगी ၊
वहीं नगरपालिका की अध्यक्षा सीमा कृषाली ने बताया कि आये दिन आवारा कुत्ते किसी न किसी को काट रहे थे जिससे हम भी परेशान थे ၊
आखिरकार हमने यह निर्णय लिया कि पशु चिकित्सालय की मदद से कुत्तों का बंध्याकरण किया जाये जिससे धीरे-धीरे आवारा कुत्तों की संख्या शहर से स्वतः ही कम हो जायेगी ၊
Team uk live


