नई टिहरी शहर का शेष तीस प्रतिशत हिस्सा जो सीवरेज नेटवर्क से नही जुड़ा है को जल्द जोड़े टीएचडीसी बोले जिलाधिकारी वी०षणमुगम

Uk live
0

ज्योति डोभाल


नई टिहरी  -  नगर नई टिहरी का शेष 30 प्रतिशत हिस्सा जो सीवरेज नेटवर्क से नहीं जुड़ा है को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा टीएचडीसी के अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में वार्ता की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने टीएचडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर नई टिहरी के सीवरेज नेटवर्क से वंचित शेष 30 प्रतिशत क्षेत्र को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाय। लेकिन इस सम्बन्ध में विभिन्न कारणों को प्रस्तुत करते हुए टीएचडीसी के अधिकारियों के द्वारा असर्मथता व्यक्त की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए टीएचडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन द्वारा रखे गये इस प्रस्ताव को वे अपने मैनेजमेंट के सम्मुख रखें तथा सम्पूर्ण नई टिहरी शहर को सीवरेज नेटवर्क से आच्छादित करें। उन्होंने कहा कि नई टिहरी शहर का प्लान टीएचडीसी द्वारा किया गया है इसलिए अवशेष सीवरेज नेटवर्क कार्य को पूर्ण करने का दायित्व भी टीएचडीसी का ही है।  जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि टीएचडीसी द्वारा नई टिहरी शहर के अवशेष 30 प्रतिषत सीवरेज नेटवर्क कार्य को नहीं कराया जाता है तो टीएचडीसी भी बांधों के जल स्तर बढ़ाने, विद्युत प्रोजेक्ट आदि से सम्बन्धित कार्यो हेतु जिला प्रशासन से किसी प्रकार के सहयोग की उम्मीद न रखें। उन्होने टीएचडीसी के अधिकारियों को आगाह किया कि यदि उनके द्वारा इस कार्य में सहमति नहीं जतायी जाती है तो एनजीटी को इस प्रकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा।
     बता दें कि वर्ष 2016 में तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर सम्बन्धित एसडीएम, जल संस्थान, पुनर्वास एवं टीएचडीसी के अधिकारियों की एक कमेठी गठित की गयी थी। कमेठी ने रिपोर्ट दी थी कि नई टिहरी शहर के शेष 30 प्रतिशत क्षेत्र के सीवर को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ने का कार्य टीएचडीसी द्वारा किया जाना है। जिसकी डीपीआर जल संस्थान द्वारा तैयार कर टीएचडीसी को पे्रषित कर दी गयी। किन्तु टीएचडीसी द्वारा इस कार्य हेतु धनराशि नहीं दी जा रही है जबकि शहर में कई स्थानांे पर सीवर ओवर फ्लो हो रहा है। जल संस्थान द्वारा अवशेष सीवरेज कार्य हेतु 4 करोड़ 61 लाख की डीपीआर तैयार की गयी।
  बैठक में टीएचडीसी से जनरल मैनेजर यूके ठाकुर, एजीएम डीके गुप्ता व बीके गुप्ता, ईई जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल, ईई पुनर्वास गणेश भट्ट, ईओ नगर पालिका परिषद नई टिहरी राजेन्द्र सजवाण आदि उपस्थित थे।
Team uk live


                
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top