ज्योति डोभाल
नई टिहरी 16 अगस्त 2019 - जनपद के प्रभारी सचिव अमित सिंह नेगी ने निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीपीएम एसके राय ने बताया कि पुल की 130 मीटर डायट प्लेट को जोड़ना शेष बचा है जो सितम्बर 2019 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। वहीं उन्होने बताया कि डोबरा-चांठी पुल मार्च 2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा। प्रभारी सचिव द्वारा पुल निर्माण कार्यो की प्रगति पर संतोष जाहिर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0वी0 षणमुगम, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अधीक्षण अभियन्ता एनपी सिंह, उपजिलाधिकारी रविन्द्र ज्वांठा प्रोजैक्ट मैनेजर डोबरा-चांठी पुल एनएस खोलिया आदि उपस्थित थे।


