छिंदवाड़ा......
रिपोर्ट - रामकृष्ण चन्द्रवंशी (स्टेट हेड)
रझाड़ी पिपला में छात्रों का वित्तीय साक्षरता शिविर संपन्न
सेन्ट्रल बैंक मैनेजर ने बतायी छात्र हितों की योजनाएं
प्रिंसिपल ने सिखाया आमदनी एवं खर्चों का प्रबंधन करना
*मोहगांव हवेली / सौंसर ;*
सौंसर एवं पांढुरना विकास खंड की सीमा पर सुदुर आदिवासी अंचल के ग्राम रझाड़ी पिपला के शासकीय हाईस्कूल में प्रिंसिपल श्रीमती ममता वंजारी की अध्यक्षता में, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया शाखा पंधराखेड़ी के बैंक मैनेजर राहुल खोडनकर के मुख्य आतिथ्य में, ग्राम पंचायत सरपंच बाबुराव सोमकुंवर एवं असिस्टेंट मैनेजर बाबुलाल मीना की उपस्थिति में विद्यालय के छात्रों का वित्तीय साक्षरता शिविर संपन्न हुआ.
छात्रों के वित्तीय साक्षरता शिविर का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ. प्रशिक्षित शिक्षिका श्रीमती अलका हिवसे ने अपने प्रास्ताविक संबोधन में इस शिविर आयोजन के पिछे शासन की मंशा बतायी. सेन्ट्रल बैंक मैनेजर राहुल खोडनकर ने बैंकिंग प्रणाली का छात्रों को समझाते हुए नेट बैंकिंग के उपयोग, सुविधा और सावधानीयों के संबंध में बताया. उपस्थित असिस्टेंट मैनेजर बाबूलाल मीणा ने छात्रों हेतु सेन्ट्रल बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी को बैंकों में खाता खुलवाकर योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया. प्रिंसिपल श्रीमती ममता वंजारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्रों को आमदनी और खर्चों का प्रबंधन करना सिखातें हुए बचत के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया. साथ ही बचत की आवश्यकता एवं फायदें बताये.
कार्यक्रम का संचालन छात्रा कु. खुशी घागरे एवं कु. काजोल हिंगवे ने तथा आभार प्रदर्शन शिक्षिका श्रीमती माधुरी कामडे नें किया. कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक जयपाल गजभिए, राखी पाटनकर एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
ब्यूरो रिपोर्ट छिंदवाड़ा


