घनसाली में बीती रात भारी बरसात से मलबे में अपनी मां व भाई को खोने वाली बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में ,बच्ची खतरे से बाहर

Uk live
0

रिपोर्ट - ज्योति डोभाल

टिहरी -  बीती  रात  घनसाली में आई आपदा व भूस्खलन से कई लोगों के घर  ध्वस्त हो गए इन्ही में से एक परिवार में  सपना जिसकी उम्र 13 साल है इस बच्ची की माता एवं इस बच्ची के भाई के मलबे के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई ၊ उस परिवार की सपना को अंदरूनी चोट लगने के कारण मलबे से  सुरक्षित  तुरंत बाहर निकाला गया
और जिला अस्पताल बौराड़ी दोपहर 2 बजे  इमरजेंसी में एडमिट किया गया ၊ इमरजेंसी डॉक्टरों द्वारा बच्ची का चेकअप किया गया एवं उसकी बॉडी के x-ray किए गए जिसमें बच्ची डरी हुई व थोड़ा घायल है ၊
 जिला अस्पताल बौराड़ी के
  चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित राय ने  बच्ची का हाल-चाल जाना और एमरजेंसी डॉक्टरों को बच्ची की देखभाल में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके निर्देश दिए गये  ၊
बच्ची के साथ उनके ताऊजी ओर परिवार के सदस्य भी आये हैं बच्ची अस्पताल में एडमिट  है और डॉक्टर द्वारा और 555 टीम के द्वारा बच्ची को समय पर देखा जा रहा है ၊

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top