टिहरी विधायक धनसिंह नेगी ने जारवणीधार के देवलसारी महादेव मंदिर में पंपिग योजना का किया लोकार्पण

Uk live
0


ज्योति डोभाल


टिहरी - टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने आज जाखड़ीधार के देवलसारी महादेव मंदिर में पंपिंग योजना का लोकापर्ण किया ।
आपको बता दें लम्बे समय से देवलसारी के ग्रामीणों द्वारा देवलसारी महादेव मन्दिर तक पंपिग के लिए मांग की जा रही थी ၊
जिसकी विधायक धन सिंह नेगी ने घोषणा भी की थी  इसी उपलक्ष में आज जल संस्थान के एक्शन सतीश चन्द नौटियाल की अगुवाई में भण्डारे का आयोजन भी किया गया था ၊ 
विधायक धन सिंह ने इस मौके पर कहा कि अब ग्रामीणों को मन्दिर में शिवलिंग पर पानी चढ़ाने के लिए नीचे श्रोत में नही जाना पड़ेगा अब उनको यहीं पर साफ श्रोत का पानी उपलब्ध हो पायेगा ၊ इस मौके पर जल संस्थान के  ई ई सतीश चंन्द्र नौटियाल ने विधायक का धन्यवाद करते हुये कहा कि विधायक द्वारा इसकी पूर्व में घोषणा की गई थी जिसके फलस्वरुप पंपिग योजना के लिए बजट जारी हुआ और ग्रामीणों को जल संस्थान द्वारा साफ पेयजल उपलब्ध हो पायेगा ၊
इस मौके पर ग्रामीणों सहित पूर्व ब्लाक प्रमुख बेबी असवाल ,रवि सेमवाल , जल संस्थान एक्शन सतीश चन्द नौटियाल , उदय रावत सहित काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ၊ 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top