कोपरावड़ी में विधायक ने बांटी साईकल एवं किया वृक्षारोपण

Uk live
0


रामकृष्ण चन्द्रवंशी


कोपरावाडी में विधायक के हाथों साईकल वितरण एवं वृक्षारोपण

*मोहगांव हवेली / सौंसर ;*

          समीपस्थ ग्राम कोपरावडी (कला) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक विजय रेवनाथ चौरे के हाथों म.प्र. शासन की योजना अंतर्गत दूरदराज से शाला में आने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को नि: शुल्क साईकिल वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ. सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में संस्था प्रिंसिपल आर व्ही भुमर ने शालेय प्रतिवेदन का संबोधन करते हुए शाला हेतु बाउंड्री वॉल एवं अतिरिक्त दो कमरे की आवश्यकता बताते हुए इसके निर्माण की मांग की. जिस पर विधायक चौरे ने इसे शिघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया. नि:शुल्क साईकिल वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच किशोर सेंबेकर ने, संचालन आर. व्ही. भुमर तथा आभार प्रदर्शन लंकेश्वर सहारे ने किया. कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती रुद्रायणी वाडोदे, डॉ राजेन्द्र यमदे, विठ्ठल गायकवाड़ एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक, छात्र उपस्थित थे
 छिंदवाड़ा....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top