सीएम त्रिवेन्द्र ने तहसील घनसाली के आपदा प्रभावित क्षेत्र थार्ती गांव के शंकर सिंह को सात्वंना दी

Uk live
0



नई टिहरी- प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने तहसील घनसाली क्षेत्रांन्तर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र थार्ती-ठेला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने थार्ती गाॅव के शंकर सिंह से मिलकर सांत्वना दी साथ ही सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद दिये जाने की भी बात कही। ज्ञातव्य हो कि 8 अगस्त को इस क्षेत्र में अतिवृश्ठि से ग्राम थार्ती के षंकर सिंह बुटोला का आवासीय भवन ढह जाने से बहु व पौेते की मत्यु हो गयी थी जबकि 13 वर्शीय सपना घायल हो गयी थी जिनका राजकीय चिकित्सालय बौराडी में उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से पूछा कि चिकित्सालय में घायल बालिका को नियमित रुप से आवश्यक उपचार मिल रहा है कि नही यदि हायर सेन्टर रेफर किये जाने की आवश्यकता हो तो इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाय। उन्होने उप जिलाधिकारी घनसाली फिंचाराम को निर्देश दिये कि आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर क्षति का आंगणन तैयार करें। इस दौरान उन्होने क्षेत्र के नैलचामी गाड में क्षतिग्रस्त कृषि भूमि का भी निरीक्षण किया व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ၊

उन्होने उप जिलाधिकारी को क्षेत्र में गाॅव के पंहुच मार्ग, पुलिया, पेयजल, विद्युत तथा खेतों से मलवे को को प्राथमिकता से हटाने के भी निर्देश दिये। कहा कि घनसाली क्षेत्र सहित प्रदेश के समस्त ऐसे क्षेत्र जो आपदा ग्रस्त है उन क्षेत्रों में एसडीआरएफ की तैनाती की गयी है ताकि समय रहते राहत व बचाव कार्यो को त्वरित अन्जाम दिया जा सके। वहीं आपदा राहत के तहत माह जून में ही आवश्यक धनराशि जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी है ताकि किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान प्रभावितों को तत्काल राहत मुहैया करायी जा सके। इस अवसर पर विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, विधायक प्रतापनगर विजयपाल सिंह पंवार, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आनन्द भाकुनी, सीओ डीएस तोमर, जिला सूचना अधिकारी विक्रम, जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र बिष्ट ,भजन सिंह भण्डारी, यशवन्त गुसाई के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top