ज्योति डोभाल
नई टिहरी 17 अगस्त 2019 - जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने दैवीय आपदा पुनर्वास नीति के तहत तहसील घनसाली के ग्राम इन्द्रोला व तहसील बालगंगा के ग्राम अगुण्डा के गत वर्षो के आपदा प्रभावितों को भवन व गौशाला निर्माण हेतु प्रथम किश्त जारी की है। प्रथम किश्त के रूप में प्रत्येक परिवार को रूपये एक लाख पचास हजार दिये जा रहें हैं। दोनांे ग्रामों इन्द्रोला व अगुण्डा के कुल 265 आपदा प्रभावित परिवार हैं जिनमें से 166 परिवार ग्राम इन्द्रोला व 99 परिवार ग्राम अगुण्डा के हैं। इस प्रकार ग्राम इन्द्रोला के 166 परिवारों को प्रथम किश्त के रूप में रूपये 2 करोड़ 49 लाख एवं ग्राम अगुण्डा के 99 परिवारों को रूपये 1 करोड़ 48 लाख 50 हजार प्रथम किश्त के रूप में दिये जा रहे है।
वहीं जिलाधिकारी द्वारा गवर्नमेंट एक्ट के तहत दैवीय आपदा के अन्तर्गत गत वर्षो के भू-स्खलन से प्रभावित तहसील नरेन्द्रनगर की पट्टी धमान्दस्यू के ग्राम काण्डा मय डौंर के प्रभावित परिवारों को पट्टे आंवटित किये गये हैं। प्रत्येक लाभार्थी को 150 वर्गमीटर भूमि आंवटित की गयी है। कुल लाभार्थियों की संख्या 13 हैं जिनमें से ग्राम काण्डा मय डौंर के प्यारेलाल, आशाराम, गोर्वधन, रामचन्द्र, ललिता प्रसाद, संजय, मंगल सिंह भण्डारी, जगत सिंह भण्डारी, स्व0 महावीर की धर्मपत्नी कमली देवी व पुत्र सुरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह व विरेन्द्र सिंह (पूरा परिवार एक लाभार्थी के रूप में), राजेन्द्र सिंह भण्डारी, देवेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्ण सिंह के पुत्र विजयपाल व रामपाल (एक लाभार्थी के रूप में ) एवं जोत सिंह शामिल हैं।
--------------------


