पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण का जनसम्पर्क अभियान शुरू


रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी

पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण का जन सम्पर्क अभियान शुरू / गाजणा क्षेत्र के बिभिन्न गांवों में अनेक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।



पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण  आज विधानसभा के गाजणा क्षेत्र के बिभिन्न गांवों में अनेक कार्यक्रमों में  सम्मिलित हुए।
 सर्वप्रथम वे मट्टी गांव में श्री मटियाल देवता प्रांगण में यज्ञ अनुष्ठान में पूर्णाहुति में सम्मिलित हुए। मट्टी गांव में इस क्षेत्र के चार गांव मट्टी, धनेटी, गोरसाडा और नैपड़ के ग्रामीणों द्वारा सयुंक्त रूप से पिछले कई वर्षों से ये अनुष्ठान करवाये जाते रहे है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से कांग्रेस विधायक  लखवेंदर सिंह राणा भी मौजूद रहे,जिनका श्री सजवाण ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर गंगोत्री के  विधायक  गोपाल रावत भी मौजूद रहे। इस क्षेत्र से देश के लिए अपनी शहादत देने वाले अमर शहीद स्व0 हमीर पोखरियाल को श्रद्धांजलि के साथ पूर्णाहुति व यज्ञ प्रसाद के पश्चात पूर्व विधायक श्री सजवाण  गोरसाड़ा गांव में पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ता  सुमन सिंह के भाई की अकस्मात मृत्यु के पश्चात शोक संतप्त परिवार से मिले। इसके बाद उपली गाजणा के ठाण्डी गांव में श्री गोविंदराम शास्त्री जी द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत व देवी भागवत महापुराण कथा में सम्मिलित हुए जहां व्यासपीठ पर विराजमान श्री दशरथ भट्ट शास्त्री जी कोटि वाले व श्री राकेश प्रसाद चमोली शास्त्री जी कमद वालों से आशीर्वाद प्राप्त कर भड़कोट में विक्रम सिंह पंवार  की सुपुत्री के विवाह उपरांत उनके निवास पर जाकर अपनी असीम शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके साथ ही उन्होंने गाजणा क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर जनसम्पर्क भी किया।
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त