टिहरी - आज नई टिहरी के सुमन पार्क में व्यापार मण्डल ने बीजेपी नेता एवं व्यापार मण्डल के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये दो मिनट का मौन रखा एवं उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ၊ आपको बता दें उमेश अग्रवाल कैंसर से पीड़ित थे ၊
ब्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश ड्यूंडी ने ब्यापार मण्डल के लिए अपूरणीय क्षति बताया कहा कि वे मृदुभाषी एवं सौम्य नेता थे हमने एक अच्छा नेता खो दिया ၊
वही प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश सचिव विनोद रतूड़ी ने कहा कि इस क्षति को भरना मुमकिन नही है आज हमने एक सौम्य नेता खो दिया कहा कि ब्यापार मण्डल की आवाज को सरकार तक पहुंचाने वाले नेता के जाने से प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल को अपूरणीय क्षति पहुंची है ၊
इस अवसर पर बीजेपी नेता रघुवीर पंवार , मायाराम थपलियाल, स्वयंवर चौहान , प्रकाश डोभाल , दीपक चौहान , बिजय कठैत ,शीषराम थपलियाल , भूपेन्द्र चौहान ,अब्दुल अतीक , बिनोद डोभाल सहित ब्यापारी उपस्थित रहे ၊ बीडियो