आखिर कब बनेगा नाग टिब्बा धनौल्टी मोटर मार्ग,,,
टिहरी - टिहरी जिले की धनोल्टी तहसील और थौलधार के दर्जनों गांव आज भी जगलता की टूटी-फूटी सड़क पर चलने को मजबूर हैं वनविभाग ने अपने लिये कच्ची सड़क बनाई थी धनोल्टी से नाग टिब्बा तक चालीस साल पहले मगर आजादी के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कई सरकारें आयी मगर इस सड़क मार्ग पर किसी नेता ने और न सरकार ने ध्यान दिया जबकि इस मार्ग पर कई दुर्घटना हो चुकी है फिर भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है यहाँ के स्थानीय लोगों ने कई बार शासन प्रशासन से वन विभाग से लोनिवि को हस्तांतरित करने की मांग की है लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र नगदी फसलों के बहुत होती है जिससे मण्डी भेजने में भारी परेशानी होती है किसी तरह से पक्की सड़क तक पहुंचाया जा है मगर धोडे खच्चरों मे या कोई निजी गाड़ी से रिस्क लेकर देहरादून से भेजता है तो उसको सही दाम नहीं मिल पाते है अगर कोई बीमार हो गया तो आदमी रास्ते में दम तोड़ देता है यहां के लोगों कहना है कि धनोल्टी से मोरियाण तक भी बनती तो उत्तरकाशी वाली सड़क से जुड़ जाती तो देहरादून से उत्तरकाशी और नजदीक पड़ जाता और इस मार्ग मे यात्री और पर्यटकों के आने से लोगों को रोजगार मिलता साथ ही लोगों को मूलभुत सुविधायें मिलती ၊
स्थानीय लोगों मे प्रधान सुमित्रा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य, तपेन्दर बेलवाल प्रधान ,व्यापार मण्डल अध्यक्ष रधुवीर रमोला, बिपिन नेगी, जयबीर राणा रणबीर सिंह राणा, सज्जन प्रधान डान्डा की बैली, देवेन्द्र बेलवाल, कुलदीप नेगी मनोज उनियाल, सोवन गुसांईं, महीपाल बेलवाल आदि उपस्थित थे ၊
Team uk live