रिपोर्ट - केशर सिंह पंवार
टिहरी - टिहरी जिले के घनसाली के बनोली गांव में भालू ने खेत पर गये एक शख्स को बुरी तरह घायल कर दिया ၊
घटना दिन के समय की है जब मोर सिंह बिष्ट नाम का व्यक्ति खेतों में काम करने गया था उसी वक्त उन पर भालू ने हमला कर दिया जिससे मोर सिंह घायल हो गये ၊
आनन-फानन में उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुये देहरादून के अस्पतात में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है ၊
Team uk live