जिलाधिकारी वी० षण मुगम ने राजस्व विभाग के विभिन्न पटलों का किया निरीक्षण

ज्योति डोभाल

नई टिहरी  - जिलाधिकारी वी. षणमुगम द्वारा कलक्टेªट भवन स्थित राजस्व विभाग के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया तथा पटलों से सम्बन्धित कार्य प्रक्रिया की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा अपने पटल से सम्बन्धित दायित्वों का निर्वहन इमानदारीपूर्वक पारदर्शिता के साथ किया जाय।  कलक्टेªट में दर्ज होने वाली जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उचित समयावधि में उनका निस्तारण कर दिया जाय। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारी/कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली को इस प्रकार विकसित करें कि किसी भी शिकायतकर्ता को बार-बार कलक्टेªट कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पटल के अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्मिकों की जीपीएफ, सर्विस बुक आदि अपडेट किये जाने के निर्देश दिये। वहीं सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत आने वाले आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किये जाने के निर्देश दिये।
       इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी उपस्थित रहे।

            

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त