चम्बा नगरपालिका ने चलाया कूड़े से घर पर ही खाद बनाने का अभियान

Uk live
0


 चम्बा - नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा 1 जून 2019 से सूखे और गीले कूड़े को अलग अलग करने तथा गीले कूड़े की खाद घर पर ही बनाने का अभियान चलाया है ,बोर्ड की पहली बैठक में ही इस कॉन्सेप्ट पर विचार करते हुए इसे स्वीकृति प्रदान की गई थी और इसके टेंडर आमंत्रित किए गए थे स्वच्छ 16 फाउंडेशन कोई है टेंडर प्रतिस्पर्धा में प्राप्त हुआ अब सच सुलभ फाउंडेशन और नगर पालिका परिषद चंबा के कार्मिक प्रत्येक वार्ड में ग्रहणीओं को सुखा और गीला कूड़ा अलग अलग करना तथा उसकी खाद बनाने की जानकारी दे रहे हैं इससे यह फायदा होगा कि गीला कूड़ा घर पर ही रहकर खाद के रूप में परिवर्तित होगा और सूखे कूड़े को नगरपालिका उठाकर ले जाएगी और उसका निस्तारण करेगी पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया कि ऐसा करने से जो कूड़ा सड़कों पर और नालियों में जाता है उस पर रोकथाम लगेगी घरों से कूड़ा नगरपालिका स्वंप ले रही है इसके लिए प्रत्येक वार्ड में एक कर्मचारी ऐसी जगह से भी कूड़ा लेने जा रहा है जहां गाड़ी नहीं जा पाती है ၊
जिलाधिकारी सोनिका ने सभी सरकारी एवं अर्धसरकारी विभागों को नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत अपने अपने परिसर के दायरे में अपशिष्ट कंटेनर रखने को कहा है ၊
वहीं चम्बा नगरपालिका की अध्यक्षा सुमना रमोला ने कहा कि चम्बा शहर स्वच्छ व सुन्दर बने ऐसा हमारा ध्येय है ၊

Team uk live
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top