ब्रेकिग हरिद्वार - शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के पुत्र अंकुर पांडे की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने पहुंचे परिवार के सदस्य


ब्रेकिंग हरिद्वार
हरिद्वार -   आज सुबह हर की पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के पुत्र अंकुर पांडे ( 24 ) की अस्थियाँ गंगा में प्रवाहित करने मंत्री भाई देवानंद पाण्डे,अमर पाण्डे,जगदीश पाण्डे व छोटे पुत्र अतुल पाण्डे व बहनोई जयप्रकाश तिवारी पहुँचे ၊ पाण्डे परिवार के तीर्थपुरोहित “विशाल-विपुल गोस्वामी” के सानिध्य में पंडित शैलेश मोहन गौतम ने पूजा कर्म विधि-विधान से समपन्न कराया तत्पश्चात अपनी वंशावली में परिजनों के दर्ज कराये। श्री गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा,उज्ज्वल पंडित,विपुल मीश्रोटे,अवधेश कौशिक व अनुराग शर्मा,बृजमोहन भगत आर्यन उपाध्याय पंडित अधीर कौशिक ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत अंकुर को श्रद्धांजलि दी। भाजपा की ओर से ज़िला उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,नरेश शर्मा,पार्षद अनिरुद्ध भाटी,विनीत जोली,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित लाखेड़।,राहुल वशिष्ठ व आर्यन उपाध्याय ने पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शिक्षा विभाग से डीपीआरओ रमेश चंद्र तिवारी,डीईओ माध्यमिक गोविंद जायसवाल,डीईओ बेसिक ब्रह्मपाल सैनी,एएमए ज़िला पंचायत मनवर सिंह राणा,अभियंता ज़िला पंचायत महेश विश्नोई भी उपस्थित रहे ၊


Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त