बौराड़ी पेट्रोल पम्प पर बारह सालों से अधिक समय से चल रही मैन्यूएल मशीने

Uk live
0


ज्योति डोभाल




नई टिहरी- करीब बारह सालों से नई टिहरी के बौराड़ी स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प की स्थिति नही बदल पाई है ၊ यहां पर बारह सालों से मैन्यूएल पेट्रोल पम्प लगा हुआ है जिसकी स्थिति बहुत खराब है।
पेट्रोल पम्प के मैनेजर से पूछने पर उन्होने बताया  कि पेट्रोल पम्प का सर्वे करके टीम जा चुकी है परन्तु अभी तक कुछ भी नही हुआ है जल्द ही नई मशीने आ जायेंगी ၊
वही देहरादून ऑफिस की सेल्स मैनेजर गीतिका से पूछने पर उन्होने बताया कि  हैडऑफिस में फाइल भेजी जा चुकी है उसके बाद इसके खर्च का आकलन करके जल्द ही नई मशीन लगा दी जायेंगी परन्तु सवाल यह उठता है कि इतने साल बीत जाने के बावजूद अभी तक सर्वे क्यों नही किया गया पुरानी मशीनो से ही अब तक क्यों काम चलाया जा रहा है ये कहीं न कही भ्रष्टाचार की पोल खोलता प्रतीत होता है ၊
Team uk live


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top