SBI दे रहा है हर महीने 16000 रुपये कमाने का मौका

Uk live
0

SBI दे  रहा है हर महीने 16000 रुपये कमाने का मौका

जी हां सही सुना आपने देश का सबसे बड़ा लीड बैंक भारतीय स्टेट बैंक हर महीन सोलह हजार रुपये कमाने का मौका दे रहा है ၊
अगर आप ग्रेजुएट है और आप उनमें से हैं जो भारत के गांवो के लिए कुछ करना चाहते हैं तो SBI आपको एक गजब का मौका दे रहा है ၊
यह SBI का यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप का प्रोग्राम है इसमें आप सोलह हजार रुपये प्रति माह कमा भी सकते हैं ၊
इसके तहत ग्रेजुएट और युवा प्रोफेशनल्स को अनुभवी NGO के साथ गांवों में काम करने का मौका मिलता है , इससे न सिर्फ युवा एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स सीखते हैं बल्कि उन्हे कई प्रोजेक्ट लीड करने का भी मौका दिया जाता है ၊ गांवों के विकास के लिए इसमें बच्चों को पढ़ाने  से लेकर ग्रामीण लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हे एटर प्रेन्योरशिप की ट्रेनिग देना इस प्रोजेक्ट मे शामिल है ၊

इस प्रोग्राम के 2019-20 बैच के लिए आवेदन शुरू हो चुका है ၊
SBI यूथ फेलोशिप वाले युवाओं को 15000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाता है इसके साथ ही हर माह 1000 रुपये लोकल ट्रान्सपोर्ट अलाउंस के तौर पर भी मिलता है ၊
फेलोशिप पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट के साथ रीएडजेस्टमेंट अलाउंस के तौर पर 40000 रुपये मिलते हैं ၊ इसके साथ ही घर से प्रोजेक्ट या ट्रेनिंग लोकेशन पर आने-जाने का खर्चा अलग से मिलेगा ၊
 पूरी जानकारी आप इनकी वेवसाइट https/www.youthforindia.org  पर ले सकते हैं ၊ आवेदन 21 वर्ष की आयु से 32 वर्ष तक की आयु का कोई भी व्यक्ति कर सकता है ၊ भारतीय युवा प्रोफेशनल्स या फ्रेश ग्रेजुएट अप्लाई कर सकता है ၊

जो इस प्रोग्राम में शामिल होता है उसे रजिस्ट्रेशन कराने के बाद फार्म भरना होता है चुने गये लोगों को इसकी जानकारी ऑनलाइन फोरम में दी जाती है इसके बाद उन्हे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है ၊
इंटरव्यू मे सेलेक्ट हुये लोगों को ईमेल या SMS के जरिये सूचित किया जाता है तथा उसके बाद उनके पते पर कॉल लेटर भेजा जाता है ၊
Team uk live


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top