अमेरिका की सबसे बड़ी पत्रिका टाइम्स मैगजीन ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी की फोटो कवर पेज पर छापते हुये लिखा मोदी भारत के टुकड़े करने वाले प्रधानमंत्री हैं ၊ लेखक तासीर ने लिखा है कि मोदी भारत के लोकतन्त्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं ၊
आपको बता दें टाइम्स मैगजीन अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन है और एक बार इसने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम्प के खिलाफ भी अपने कवर पृष्ठ पर छापा था ၊ टाइम्स ने 19 मई 2019 के लिए इस संस्करण को छापा है ၊
टाइम्स मैगजीन ने यह कवर पेज तब छापा है जब भारत की ज्यादातर मीडिया मोदी के गुणगान गाने में लगी है ၊
भारत का मीडिया तन्त्र और कुछ स्टार जहां मोदी के गुणगान गाने से पीछे नही हट रहे वहीं टाइम्स मैगजीन ने यह खबर छापकर भारत की राजनीति में हलचल मचा दी है ၊ हालांकि कुछ लोग इस उपाधि का मतलब नही समझ पाये और उन्होने सोशल मीडिया में मोदी को बधाई देना शुरू कर दिया किसी किसी ने मोदी की टाइम्स मैगजीन के कवर पृष्ठ पर छ्पी फोटो को ही मोदी का सम्मान समझ लिया और बिना समझे ही सोशल मीडिया में बधाई देने लग गये ၊
यह खबर तब आई है जब मोदी दुनिया में अपनी पावरफुल छवि दिखाने की बात कर रहे हैं और अमेरिका से भारत के अच्छे सम्बन्ध होने की बात भी करते हैं ၊
Team uk Live


