चारधाम यात्रा को देखते हुये टिहरी डियम सोनिका ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Uk live
0



नई टिहरी -  जिलाधिकारी सोनिका द्वारा वर्तमान में जारी चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखे जाने, वनाग्नि से निपटने एवं आगामी मानसून सत्र को देखते हुऐ आपदा प्रबन्धन की पूर्व तैयारियों को लेकर  सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्टेट सभागार में आवश्यक बैठक ली गयीे तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

   चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करतें हुए जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी स्थल पर रोड़ कटिंग कार्य की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय सहित जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को अवश्य उपलब्ध करा दी जाय ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखा जा सकें। उन्होने निर्देश दिये कि यदि लैण्ड सलाईड होने पर सड़क मार्ग के खुलने में आधा घण्टें से अधिक का समय लगने की सम्भावना है तो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित स्थल पर पेयजल, बिस्क्टि आदि आवश्यक खाद्य सामग्री व मोबाईल टायलेट आदि की व्यवस्था करवा दी जाय ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क मार्गों पर सड़क सुरक्षा नियमों, शौचालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पुलिस चोंकियों, होटलों, पेट्रोल पम्पों आदि की जानकारी विषयक स्पष्ट संकेतक लगाये जायें। 

    वनाग्नि की रोकथाम सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा करतें हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी चारधाम यात्रा व्यवस्था, आपदा प्रबन्धन व्यवस्थाओं के निरीक्षण के साथ-साथ ही क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाओं पर भी नजर बनाये रखें तथा वनाग्नि की घटना की सूचना तुरन्त ही वन एवं अग्निशमन विभाग को उपलब्ध करायें। साथ ही क्षेत्रीय जनता को भी वनाग्नि की घटनाओं को लेकर जागरूक करने का कार्य किया जाए ताकि वनाग्नि की घटनायें कम से कम हो तथा वनाग्नि लगने पर रोकथाम एवं स्थानीय जानमाल की क्षति को रोका जा सके।

    आपदा प्रबन्धन कार्यो की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करतें हुऐ जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपदा प्रबन्धन के बावत ग्राम पंचायत स्तर पर ठोस कार्य योजना बनायें ताकि आपदा प्रबन्धन कार्य को कुशलता पूर्वक सम्पादित किया जा सके। उन्होने निर्देश दिये कि सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्रामों के ऐसे भवनों का चिह्नीकरण कर लें जो जर्जर अवस्था में हैं ताकि मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी पर सम्बन्धित भवनों को खाली करवाकर भवनों में निवासरत व्यक्तियों को सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया जा सके। उन्होने तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी को गम्भीरता पूर्वक लिया जाए तथा सभी विभाग सतर्क रहें ताकि आपदा घटित होने पर तत्काल ही राहत एवं बचाव कार्य सम्भव हो सकें। उन्होने निर्देश दिये कि कोई भी आपदा घटित होने पर सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा तत्काल ही इसकी सूचना जिला आपदा कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायी जाए ताकि आपदा से निपटने हेतु मानव व अन्य संसाधनों के एकत्रीकरण में सुविधा रहे। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में स्थापित सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन पहुंचाना सुनिश्चिित करें। साथ ही उन्होने बाढ़ चैकियों को भी दुरूस्त करने के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को भी सभी  आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्थ रखे जाने के निर्देश दिये।

      बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ योगेन्द्र सिंह रावत, डीएफओ कोकोरोशे, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, उप जिलाधिकारी अनुराधापाल, फिंचाराम, युक्ता मिश्र एवं अजयवीर सिंह, पीडी डीआरडीए भरतचन्द्र भटट, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, एसई लोनिवि एनपी सिंह, एईई बीआरओ शिवानी मल्होत्रा, डीएसओ मुकेश, ईई जल संस्थान सतीश चन्द्र नोटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Team uk live


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top