धनोल्टी एसडीएम रजा अब्बास ने आवश्यक सुविधाओ को हल करने की स्वयं ली जिम्मेदारी

Uk live
0
धनौल्टी( टिहरी)

 एस डी एम धनोल्टी रजा अब्बास ने आवश्यक सुविधाओं को हल करने की स्वयं कमान संभाल ली है
उन्होंने पर्यटन नगरी धनोल्टी  मे सार्वजनिक प्याऊ पर पेयजल आपूर्ति न होने को भी गम्भीरता से लिया और मौके पर पहुंचकर सार्वजनिक प्याऊ में सफाई कर रंगो से सजाकर प्याऊ को आकर्षक रूप दिया ၊
उन्होने जलसंस्थान के कर्मचारियों को अतिशीघ्र टैंकर से जल आपूर्ति के की आदेश दिये ၊
उपजिलाधिकारी धनोल्टी ने कहा कि वह क्षेत्र के अन्य स्थानों पर जाकर भी व्यवस्थाओं का स्वयं जायजा लेंगे ၊
Team uk live





Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top