पीएम ने एक बार फिर टेका बाबा के दर पर मत्था
प्रधानमंत्री बनने के बाद चौथी बार केदारनाथ धाम पहुंचे नरेन्द्र मोदी
इस बार का दौरा बेहद अहम
आज धाम में रूकने का कार्यक्रम,
नई केदारपुरी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का विस्तृत निरीक्षण कर देेंगे दिशा निर्देश
रूद्रप्रयाग - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बाबा केदार की दर पर मत्था टेकने पहुंचे। पीएम बनने के बाद यह नरेन्द्र मोदी का चौथा दौरा है। पीएम का यह दौरा इस बार कई मायनों में अहम है।
एक ओर जहां पीएम आज केदारपुरी में रूकेंगे और यहां पौराणिक गुफा में साधना करेंगे। वहीं उनके ड्रीम प्रोजेक्ट नई केदारपुरी के कार्यों का भी जायजा पीएम ने लिया। पीएम नरेन्द्र मोदी करोडों की लागत से बन रहे नई केदारपुरी के निर्माण कार्यों के प्रति बेहद गंभीर है और जल्द से जल्द निर्माण कार्य करवाने चाहते है, इसी को देखते हुए उन्होंने आज मंदिर के दर्शन करने के बाद सीधे एटीपी वाहन के चलते पुर्ननिर्माण कार्यों का जायजा लिया। मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने पुर्ननिर्माण कार्यों के साथ नई केदारपुरी के निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी पीएम को दी। पीएम ने कार्यों पर संतोष जाहिर किया और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। आज फिलहाल केदारपुरी में रूकने का कार्यक्रम पीएम का है, जिसके बाद वह कल बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे।
पीएम का विस्तृत कार्यक्रम आज-----
9ः44बजे - केदारनाथ हेलीपैड पर लेडिंग हेलीकाप्टर का
10ः04बजे- हेलीपेड से पैदल चलकर तीर्थ पुरोहितों से मिलते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचे।
10ः06 से 10ः26 बजे- मंदिर में पूजा अर्जना
10ः27 से 10ः33 बजे- श्रद्वालुओं का अभिनंदन स्वीकार किया उसके बाद बद्री-केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
10ः35 से 10ः54 बजे- एटीपी वाहन से केदारपुरी में चल रहे नई केदारपुरी के निर्माण कार्य और आपदा पुर्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस बीच पीएम ने पैदल चलकर भी निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों से निर्माण कार्येां के बारे में जानकारी ली। मुख्य सचिव उत्पल कुमार इस दौरान पीएम के साथ रहे और उन्होंने निर्माण कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी पीएम को दी।
10ः55 पर पीएम एटीवी वाहन के जरिए वापस सेफ हाउस में पहुंचे फिलहाल आराम करते हुए।
इसके बाद पीएम मोदी सांय को केदारनाथ से कुछ दूरी पर स्थित पौराणिक गुफा में साधना करेंगे।
Team uk live