घटना मेरठ के पॉश कॉलोनी की है हैवानियत की सारी हदें पार करने वाला विमल चंद नौकरानी के जरिये देता था घटना को अंजाम ၊
नौकरानी ही इस हैवान के लिए बच्चियों का प्रबन्ध करती थी ,उसके बाद यह दरिन्दा विमल चन्द बच्चियों को लैपटॉप और मोबाइल पर अश्लील पिक्चर दिखाकर उन्हे अपनी हवस का शिकार बनाता था ၊
इस घिनौनी हरकत का जब खुलासा हुआ तो बच्चियो ने ही इसकी पोल खोल कर रख दी ၊
पुलिस के अनुसार विमल चन्द की पत्नी की चार साल पहले मौत हो गई थी एलआईसी साकेत में अधिकारी पद से रिटायर्ड होने के बाद विमल ने दूसरी बीमा कम्पनी में जॉब की ၊ दिसम्बर 2018 को वह उक्त कम्पनी से भी रिटायर हो गया ၊ उसके मकान में एक नौकरानी घरेलू काम करती थी अकेला होने के चलते नौकरानी से उसके सम्बन्ध बन गये ၊
नौकरानी ही बच्चियों को बहलाकर विमल चन्द मे घर पर लाती थी जहां पर विमलचंद बच्चियों से दरिन्दगी करता था ၊
दीपावली के बाद विमल ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाये वह बच्चियो से हैवानियत करता तो वह सब सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने लगा ၊
महिला थाने में बच्चियों के 161 मे बयान दर्ज किये गये जिसमें बच्चियों ने महिला पुलिस को हैवानियत की सारी कहानी बताई ၊
पुलिस ने इनमें से तीन बच्चियों का मेडिकल भी कराया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है ၊
नौकरानी बच्चियों को लाकर अपने सामने ही बच्चियों के साथ हैवानियत कराती थी ၊ हैवान ने बच्चियों का मुंह पैसा देकर बन्द कराने की कोशिश की परन्तु सीसीटीवी कैमरे मे सब कैद होने से सारा खुलासा हो गया और उसके बाद बच्चियों ने सारी बात पुलिस को बता दी ၊
Team uk live


