जिस गुफा में पीएम मोदी ने की तपस्या जानिये कितना है उसका एक दिन का चार्ज

Uk live
0

Jyoti dobhal

नई दिल्ली - पीएम मोदी ने केदारनाथ पहुंचकर जिस गुफा के अन्दर तपस्या की उस गुफा का एक दिन का किराया 999 रुपये है ၊
पहले इस गुफा का किराया गढ़वाल मण्डल विकास निगम ने तीन हजार रुपये दिन का रखा था जो कि इस मेडिटेसन गुफा का किराया ज्यादा होने के कारण पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई इस गुफा में मिनिमम तीन दिन रहना जरूरी था जिससे किराया नौ हजार हो जाता था जो कि ज्यादा भी था और इस गुफा में अधिक ठण्ड भी पर्यटकों की संख्या में गिरावट का कारण थी इसको देखते हुये जीएमवीएन ने किराया कम कर दिया ၊
इस मेडिटेशन गुफा में एक बार में एक व्यक्ति के बैठने की जगह है और किसी भी तरह की परेशानी के लिए कॉल बेल का ऑप्शन भी है ၊
इस गुफा को मेडिटेशन बनाने का आइडिया भी मोदी का ही था ၊
Team uk live

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top