राजस्थान के सबसे गर्म इलाकों में चुरु मे इस समय तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर पहुंच जाता है ၊
रविवार करीब नौ बजे शुबह रोज की तरह पैसेन्जर से भरी ट्रेन चुरु जा रही थी ट्रेन नौ बजे चुरू के विसाऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंची उसके बाद करीब तीन किलोमीटर आगे चलने पर ट्रेन के इंजन से धुंआ उठने लगा ၊
लोगों ने धुआ उठता देख ट्रेन की चेन खींच दी जिससे ट्रेन रुकने से बड़ा हादसा होने से बच गया ၊
जिस वक्त ट्रेन के इंजन में आग लगी उस समय यात्रियों की सूझ-बूझ से यात्रियों की जान बची ၊
इस हादसे में सबसे बड़ी खामी यह देखने को मिली कि ट्रेन में मौजूद फायर फायटिंग सिस्टम नाकारा साबित हुआ ၊
ट्रेन के आयल टैंक में उस समय लगभग 2200 लीटर डीजल मौजूद था जो कि बम का काम कर सकता था आग जब तक बोगियों तक पहुंची तब तक यात्रीयों को ट्रेन से उतारा जा चुका था ၊
ट्रेन में मौजूद फायर फायटिंग सिस्टम का मौके पर काम ना करना रेलवे बोर्ड की लापरवाही को दर्शाता है ၊
लोगों के ट्रेन से उतरने के बाद फायर सर्विस से आग पर काबू पाया गया उसके बाद लोग अपने अपने घरों को जाने के लिए बसों की ओर दौड़ते नजर आये ၊



