सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE ) ने आज 12 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया इस बार परीक्षा में कुल 83.4 फीसदी छात्र पास हुये जिनमें लड़कियों का रिजल्ट लड़को से नौ फीसदी अधिक है ၊
परीक्षा में 79.4 फीसदी लड़के और 88.70 फीसदी लड़कियां पास होने में सफल रही है ၊
इस बार पूरे देश में 500 मे से 499 नम्बर लाकर डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है ၊
हंसिका को साइकोलॉजी , हिस्ट्री , म्यूजिक वोकल और पॉलिटिकल सब्जेक्ट में 100 में से 100 नम्बर आये हैं जबकि अंग्रेजी में 99 नम्बर मिले है ၊
रीजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो त्रिवेदम में सबसे अधिक 98.4 फीसदी द्दात्र पास हुये हैं चेन्नई रीजन 92.93 फीसदी पास प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है ၊
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे को बेस्ट फॉर मे 91 फीसदी और अर्थशास्त्र में 94 अंक मिले हैं ၊
वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बेटे को भी 12 वीं की परीक्षा में 96.4 फीसदी मार्क्स मिले है ၊ इसकी जानकारी केजरीवाल की पत्नी ने ट्वीट कर दी ၊
Team uk live


