ब्रेकिग टिहरी - आखिरकार छात्रों की मांग के आगे झुका विश्वविद्यालय प्रशासन वादशाहीथौल मांगी सारी मांगे

Uk live
0


ब्रेकिंग टेहरी
टिहरी के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाही थौल में छात्रों की तीन दिन की भूख हड़ताल के बाद आखिरकार विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकना ही पड़ा ၊
    आज  छात्र नेताओं की सभी मांगें मान ली गई  जिनमें प्रमुख मांगे निम्न वर्ती थी ၊ आपको बता दे विभिन्न मांगो  को लेकर छात्र तीन दिन से अनशन पर थे ၊
1- जिन छात्र छात्राओं के पिछले सेमेस्टरों के सेशनल परीक्षा छूटे हैं उनके पुनः सेशनल परीक्षा करवाने के लिए जो अभी तक 6th सेमेस्टर समाप्त होने के बाद Re-Registration  ￰करवाकर किये जाते हैं में बदलाव कर अगले सेमेस्टर में ही करवाने की मांग पर परिसर ने सहमति जताई है !
2 - छात्र छात्राओं द्वारा भरे गए स्क्रूटनी फॉर्म के परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करे जायेंगे!
3-सेमेस्टर  परीक्षा एवं सेशनल परीक्षा के  परिणामों में हुई त्रुटियों (Technical Mistakes) को एक सप्ताह में दूर कर लिया जायेगा !
 4- जिन छात्र छात्राओं को संतोषजनक अंक प्रदान नहीं किये गए हैं उनकी परीक्षा कॉपी का पुनर्मूल्यांकन(Recheck) करने की बात पर सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा !
5- सुरक्षा कर्मियों को यथावत  रख कर  पुनर्नियुक्ति की जाएगी ၊
Team uk live

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top