नई टिहरी- आखिर कौन है मरीन बार्ज बोट को डुबोने का दोषी
आपको बता दें ये वही मरीन बोट है जिसके ऊपर ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक चली थी, बड़े बड़े फैसले लिये गये थे उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा ၊
पर आज आखिरकार जंक खाते खाते मरीन बोट झील में समा गई आखिर कौन है इस मरीन बोट की हत्या का दोषी पूर्ववर्ती सरकार जिसने ऊंचे दाम पर इस वोट को खरीदा और इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी नही उठाई या वर्तमान सरकार जिसने एक बार कैबिनेट बैठक करने के बाद इस मरीन बोट के बारे में सोचा तक नही ၊
आखिर पैसे तो लोगों के ही डूबे क्योंकि जनता के टैक्स के पैसों से ही मरीन वोट खरीदी गई थी वो भी ढाई करोड़ रूपये में
इस वोट को खरीदने का मकसद क्या था लोगों को खाने पीने की सुविधा के साथ झील में घमाना परन्तु झील में उतरने के बाद इस मरीन वोट का उपयोग ही नही हो पाया ၊
वर्तमान सरकार की घोर लापरवाही के कारण ही मरीन बोट झील में समा गई ၊
Team uk live


