आज हम आपको फिटकरी के अचूक फायदे बताने वाले हैं ၊ सबसे पहले आपको बता दें फिटकरी से जादू टोना दूर करने से लेकर शरीर के लिए उत्तमकारी औषधि भी है ၊
यह लाल व सफेद रंग में मिलता है यह एक तरह का खनिज है जो पत्थर की शक्ल में रहता है इस पत्थर को एल्यूनाइट कहते हैं ၊
नजर दोष व काला दोष दूर करने के लिए फिटकरी के टुकड़े को काले कपड़े में लपेटकर अपने सिरहाने रख कर सोयें व सात दिन बाद उस फिटकरी के टुकड़े को जला दे और उसकी जगह नया टुकड़ा रख दें ၊
घर में कलह दूर करने के लिए फिटकरी के टुकड़े को पानी के लोटे में डालकर पलंग के नीचे रखकर सो जायें और सुबह पानी और फिटकरी को पीपल के पेड़ में चढ़ा दें ऐसा नियमित करें ၊
यदि लाइफ में ज्यादा दिक्कत आ रही है तो फिटकरी पर सिन्दूर लगाकर उसको पान के पत्ते में बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे गाढ़ दें ၊
ये तो थी टोने टोटके से जुड़ी बातें अब हम आपको इसके औषधीय गुणों के बारे मे बतायेंगे जिन्हे करने से आपको बहुत आराम मिलेगा ၊
फिटकरी को अंग्रेजी में एलम कहा जाता है इसमें चोट लगने पर खून बहना बन्द करने का विशेष गुण होता है साथ ही ये एक ऐंटीसेप्टिक व ऐंटीबैक्टीरियल की तरह काम करती है ၊ गंदे पानी में फिटकरी डालने से पानी की गन्दगी अलग हो जाती है ये सामान्य उपयोग तो सभी को पता होगा इसके अलावा पनीर बनाने के लिए दूध को पिसी हुई फिटकरी डालकर फाड़ने से पनीर अधिक स्वादिष्ट व मुलायम होती है ၊
पशु पक्षी आदि को लगी चोट में फिटकरी फायदेमन्द होती है , पतंग के मांझे से घायल पक्षी को लगी चोट में फिटकरी घुले पानी से धोयें ये पानी उसे थोड़ा सा पिला भी दें इसी प्रकार से पशु को लगी चोट भी ठीक हो जाती है ၊
यदि पसीना अधिक आता है तो नहाने के पानी में फिटकरी घोलकर नहायें पसीना आना कम हो जायेगा ၊ शरीर से बदबू आती हो तो वो भी मिट जायेगी ၊
चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए फिटकरी के टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर मले सूखने पर सादे पानी से धोलें कुछ ही दिन में झुर्रियां मिट जायेंगी ၊
यदि जहरीला कीड़ा या बिच्छू काट ले तो पानी में फिटकरी का पाउडर डालकर गाढ़ा घोल बना कर लगाने से आराम मिलता है ၊
दांत मे दर्द हो तो फिटकरी और काली मिर्च बराबर मात्रा में पीसकर लगाने से दर्द कम हो जाता है ၊
गर्म पानी में फिटकरी और नमक मिलाकर गरारे करने से गले की खराश , मुंह की बदबू दूर हो जाती है ၊
सिर में जुएं हो तो फिटकरी मिले पानी से कुछ दिन सर धोने से जुएं खत्म हो जाती हैं ၊
बवासीर में फिटकरी का पाउडर मक्खन में मिलाकर मस्सों में लगायें ၊ एक टब में फिटकरी मिला गुनगुना पानी भर दें इसमें बैठकर सिकाई करने से बवासीर में आराम मिलता है ၊
नकसीर आने पर फिटकरी के गाढ़े घोल को पानी में रुई डुबोकर नाक में लगाने या दो चार बूंद नाक में डालने से नकसीर बन्द हो जाती है ၊
सूखी खांसी , कफ खांसी या दमा की शिकायत हो तो फिटकरी को पीसकर तवे पर भून ले इस भुनी फिटकरी से दुगनी मात्रा में पिसी हुई मिश्री मिला दें ये मिश्रण आधा चम्मच सुबह शाम लेने से कुछ दिन में ही आराम मिलता है ၊
दस्त होने पर बील के जूस में दो चुटकी फिटकरी मिलाकर पीने से दस्त रूक जाते हैं ၊
सर्दी में हाथ -पैरों में सूजन व जलन हो तो गर्म पानी में फिटकरी घोलकर इससे दिन में दो तीन बार धोयें आराम मिलेगा ၊
बुखार होने पर आधा चम्मच सौंफ के पाउडर में दो चुटकी पिसी फिटकरी मिलाकर बताशे के साथ खाने से बुखार उतर जाता है ၊
तो ये थे फिटकरी से होने वाले अचूक फायदे आगे भी आपको किसी और जानकारी के बारे में बतायेंगे इस जानकारी को अपने जीवन में उतारने के साथ-साथ दूसरों को भी जरूर बतायें ၊



