जिलाधिकारी टिहरी सोनिका द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसन सेवा से हो रहा गरीब लोगों को फायदा



नई टिहरी- आज दिनांक 29 मार्च 2019 को जगता देवी उम्र 55 वर्ष को
सेंटर नाम-धोपरधार ,  टेलेमेडिसन धोपरधार से , कन्ट्रोल रूम टेलेमेडिसन डिस्ट्रिक्ट बौराड़ी  से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा देखा गया कि महिला मरीज को शरीर पे खून की कमी होने के कारण महिला को काफी दिक़्क़त हो रही थी  ၊ महिला की  आर्थिक स्थिति  बहुत ख़राब है और महिला घर मे अकेली रहेती है  जिसके बाद डॉ राखी गुसाई  के बताने में महिला को जिला अस्पताल जांच के लिए तुरंत बुलाया गया और आज महिला की फ्री सभी जाँच के बाद खून की कमी पाई गई।
जिसमे महिला का ब्लड ग्रुप बी+ था, ओर महिला को इस ग्रुप की बहुत जरूरत है ,

हेलो डॉ 555 द्वारा महिला की पूरी मदद की जा रही है ၊

टिहरी जिलाधिकारी महोदय सोनिका जी के द्वारा जनपद में जनपद के ग्रामीणों की जनता के लिए खोली गई आधुनिक पहल 555,टेलीमेडिसन स्वास्थ्य सलाह सेवा लोगों के बहुत काम आ रही है ၊

ज्योति डोभाल uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त