Team uklive
टिहरी : रविवार सुबह एक क्रेटा UK09 6669 जो बुडोगी से केमसारी की ओर आ रही थी, आते समय केमसारी कब्रिस्तान के पास सड़क से 150 mtr नीचे जा गिरी ।
वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे, जो घायल हुये हैं.
घायलों को 108 सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल बौराडी ले जाया गया।
घायल व्यक्तियो के नाम
1. रोहित घई पुत्र सुरेंद्र घई, उम्र 29 वर्ष, निवासी टीनशेड , कैमसारी, टिहरी ( बोराड़ी मे MDH की एजेंसी)
2. प्रशांत कुमार पुत्र अरुण कुमार, उम्र 26 वर्ष, बोराड़ी नई टिहरी , ( axis Bank boradi