Team uklive
टिहरी : बुधबार को थाना कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा एसएसपी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी टिहरी द्वारा आगामी होली त्योहार के संबंध में थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत संभ्रांत व्यक्तियों, सी0एल0जी मेंबर्स, टैक्सी यूनियन, स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें आगामी होली पर्व को शांतिपूर्वक, आपसी सौहार्द कायम रखते हुए सकुशल संपन्न कराने मे सहयोग देने व होली पर्व पर हुड़दंग मचाने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के सम्बंध मे निर्देशित किया गया।
साथ ही उपस्थित संभ्रांत नागरिकों एवं व्यापारियों से नशा के दुष्प्रभावो के सम्बंध में जानकारी देते हुए नशे व मादक पदार्थो के विरुद्ध जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा भी होली त्योहार को शान्तिपूर्ण मनाने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। गोष्ठी मे महिताब सिंह गुनसोला अध्यक्ष व्यापार मंडल बौराड़ी, अजय गुप्ता महामंत्री व्यपार मंडल नई टिहरी, चतर सिंह चौहान, अजय चौहान, कलीम, रईस अहमद, रुक्म सिंह बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।


