Team uklive
बाजपुर : फेसबुक जैसी सोशल साईट पर महिलाओं व युवतियों के नाम से फर्जी आई डी बनाकर लोगों से अश्लील चैट करने और उनको ब्लैकमेल करने के आरोपी युवक को ऊधम सिंह नगर की बाजपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने युवक के फोन को भी सील कर दिया है। साथ ही पुलिस ने युवक का आईटी एक्ट में चालान कर उसे घर भेज दिया।
आपको बता दें कि बीते दिनों ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र की एक सामाजिक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके नाम पर किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है तथा महिला के नाम पर अश्लील मैसेज किए जा रहे हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच करते हुए ग्राम नंदपुर नर का टोपा निवासी मनीराम को पकड़ लिया और पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को सील कर दिया है और युवक का आईटी एक्ट में चालान कर उसे घर भेज दिया। इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई अमल में लाई गई है और युवक का चालान किया गया है।