रिपोर्टर : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : बीते रात्रि को चिन्यालीसौड़ में भारी वर्षा के कारण कुमराड़ा गाँव के मुंडारा में पहाड़ी वस्तुशिल्प से बना भवन क्षतिग्रस्त हुआ. जिसमे रात्रि के समय शयन कर रहे परिवार के लोग दब गए. जिसमे एक की मृत्यु हो गई.
आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा. मलबे में दबने से महिला की मृत्यु हुई हैं.तहसील क्षेत्र होने के कारण तहसीलदार व् राजस्व विभाग द्वारा जो रिपोर्ट दी जाएगी उस अनुसार परिजनों को सरकारी मनको के अनुसार प्रतिकर प्रशासन देगा.