Team uklive
टिहरी : विद्यालय शिक्षा की जिला क्रीडा समिति जनपद टिहरी गढ़वाल की आवश्यक बैठक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओ पी वर्मा की अध्यक्षता में नरेंद्रनगर में संपन्न हुई बैठक में जिला टिहरी गढ़वाल की आगामी समय में होने वाले खेलकूद कार्यक्रमों पर विभिन्न ब्लॉकों से आए हुए खेल समन्वयको के साथ चर्चा हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता है ब्लॉक चंबा द्वारा हैंडबॉल प्रतियोगिता ब्लॉक चंबा के राजकीय इंटर कॉलेज गजा के द्वारा क्रिकेट क्रिकेट योगा फुटबॉल और हॉकी की प्रतियोगिताएं नरेंद्र नगर ब्लाक के द्वारा कबड्डी खो-खो एथलेटिक्स और बास्केटबॉल की प्रतियोगिता ब्लॉक चंबा के द्वारा तथा वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं ब्लॉक कीर्ति नगर के द्वारा आयोजित करवाई जाएंगी इसके अतिरिक्त जिला खेल समन्वयक श्री श्याम सिंह सरकार की जिले से स्थानांतरण के फलस्वरूप सहायक क्रीडा समन्वयक श्री चंद्र देव नौटियाल को जिला खेल समन्वयक बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया इसके साथ ही इस अवसर पर श्री श्याम सिंह सरिया ल्को सभी ब्लॉक समन्वयको के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई इस अवसर पर श्री कमलनयन रतूड़ी जिला प्रवक्ता राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल का भी पदोन्नति होने पर स्वागत किया गया उनके द्वारा जिला क्रीड़ा समिति को आश्वस्त किया गया कि किसी भी आयोजन में यदि उनकी आवश्यकता होगी तो वह तन मन धन से सभी के साथ खड़े मिलेंगे इस अवसर पर यशपाल रावत खेल समन्वयक चंबा , दिनेश राणा नरेंद्र नगर ,सतीश बलोनी ,कमलेश्वर थपलियाल कीर्ति नगर ,दिनेश रावत जाखिनीधार ,उपेंद्र मैथानी भिलंगना युद्धवीर पुंडीर थौलधार , दिनेश नौटियाल जौनपुर, राजपाल नेगी देवप्रयाग, धनदेव ,इत्यादि उपस्थित रहे.


