वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड मे हुए uksssc में हुए पेपर लीक मामले को लेकर आज आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्तओं द्वारा धरना किया गया और मांग की गई. कि मामले की जांच हाई कोर्ट के जज से करवाई जाय।
आमआदमी पार्टी उत्तरकाशी द्वारा कहा गया कि जो लोग पात्र है उन लोगो के साथ न्याय किया जाय. अपात्र लोगो को सजा दी जाय. धरने पर पुष्पा चौहान ने कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष हाई कोर्ट के जज से करवाई जाय ताकी जितने लोग मामले में संलिप्त है उनको सजा मिल सके.
प्रदेश सचिव् दिनेश सेमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि बेरोजगारों के बारे मे सरकार गंभीर है तो तुरंत निष्पक्ष जांच करवाई जाए.जिला अध्य्क्ष राजेन्द्र बुटोला ने कहा कि आज पूरे उत्तराखंड में uksssc पेपर लीक मामले मे आज पूरे प्रदेश में धरना चल रहा है और मांग की जा रही है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच की जाय.
धरना में प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा, प्रदेश सचिव दिनेश सेमवाल जिला अध्य्क्ष राजेन्द्र बुटोला,उत्तम सिंह ,अरविंद ,प्रेम सिंह,बचन सिंह,किशन लाल ,राजीव पहाड़ी,धर्म सिंह चौहान,अतरा देवी,सबल सिंह आदि लोग धरने पर उपस्थित रहे.धरने को समर्थन देने के लिए किसान यूनियन गढ़वाल मंडल अध्य्क्ष चतर सिंह राणा उपस्तिथ रहे।


