भिलंगना ब्लॉक मे भारी बारिश से जन जीवन हुआ अस्त ब्यस्त

Uk live
0

 रिपोर्टिंग::सत्यप्रकाश घनसाली

घनसाली : भिलंगना ब्लॉक में कल रात को भारी बारिश के चलते आवागमन प्रभावित हो गए हैं और घनसाली के  आखरी गांव मेड मे  लगातार हो रही बारिश के कारण गांव में घरों में पानी भर गया और सड़कों पर नाले बहने लगे जिस कारण गांव के लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और रात भर घरों का पानी और मलमा हटाते रहे।4 बजे को गांव का टेक फटने के कारण लोगों को   दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना हैं कि हमारी कई हेक्टर भूमि भी मलमे। दब गई और वह गए। बालगंगा तहसील कार्यालय से घटना स्थल पर ज्याजा के लिए टीम पहुंची है।  रछिया के इंद्र मोहन ने बताया कि शिल नामी तोक में गावो वाले के छानी है जिसका पुलिया टूट जाने के कारण गांव के डंगरो को चारा पानी दे को जाने मे  मुश्किल हो रही हैं। साथ ही घुतु मोटर मार्ग पर भी सड़कें कई जगहों पर टूटी हुई है 

जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है बारिश लगातार जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top