Team uklive
टिहरी : सेवा इंटरनेशनल उतराखंण्ड कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा असेवित एवम दूरस्थ क्षेत्रों हेतु हेल्थ किट तैयार किये गये , जो की ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किये जायेंगे। इस हेतु आज 500 किट तैयार किये गए। किट में मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, हैंड वास, ओआरएस, विटामिन सी एवम ज़िंक, पीसीएम सम्मिलित है।
शनिवार को इस कार्य में हिमानी,विवेक पंत, निकिता नेगी, विजय रावत, मंनबर् सिंह, प्रदीप नेगी, भीम सिंह, सुभाष ने सहयोग किया।